Patna News : नमो भारत रैपिड ट्रेन का ट्रायल सफल रहा, साढ़े 5 घंटे में पटना से पहुंचेगी जयनगर

पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड ट्रेन का पहला ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा. इस ट्रेन से पटना और जयनगर के बीच का सफर पांच घंटे 30 मिनट में तय होगी.

By SANJAY KUMAR SING | April 23, 2025 2:08 AM
feature

संवाददाता, पटना : पटना से जयनगर व मिथलांचल जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अब वे नमो भारत रैपिड रेल से सिर्फ पांच घंटे 30 मिनट में जयनगर तक जायेंगे. ट्रेन का पहला ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पहले दिन इस ट्रेन को राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स यार्ड से पटना जंक्शन पर दोपहर 3:40 बजे लाया गया. इसके बाद करीब 20 मिनट बाद दोपहर चार बजे इस ट्रेन को पटना जंक्शन से रवाना किया गया. हालांकि, पहले दिन इस ट्रेन को फतुहा स्टेशन तक ही ट्रायल किया गया. इस नमो भारत ट्रेन के ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्पीड से लेकर सभी यंत्रों और तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की गयी. इस दौरान कवच सुरक्षा प्रणाली को भी परखा गया. बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस के ट्रायल रन में ट्रेन में पूर्व मध्य रेलवे के अलावा आइसीएफ चेन्नई की टेक्निकल टीम भी मौजूद बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का फाइनल ट्रायल बुधवार को भी किया जायेगा.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, यह होगा समय

पटना व जयनगर के बीच यह मोकामा, फतुहा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, और मधुबनी रुकेगी. यह ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे खुलेगी और मधुबनी 5:30 बजे, सकरी 5:45 बजे, दरभंगा 6:15 बजे, समस्तीपुर 7:25 बजे, बरौनी 8:45 बजे, मोकामा 9:24 बजे व पटना 10:30 बजे पहुंचेगी, जबकि पटना से शाम 6:05 बजे खुलने के बाद यह मोकामा 6:58 बजे, बरौनी रात 8 बजे, समस्तीपुर 9 बजे, दरभंगा 10:08 बजे, सकरी 10:38 बजे, मधुबनी 11 बजे व जयनगर में रात 11:45 बजे पहुंचेगी. इसका किराया अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि 150 से 250 रुपये के बीच किराया तय किया गया है. इसके सभी डिब्बे एसी चेयरकार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version