पटना़ सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान शनिवार को टर्निंग प्वायंट अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ़ उद्घाटन मुकाबले में एके क्रिकेट एकेडमी ने एसकेपी को 10 विकेट से हराया़ एसकेपी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 79 रन बनाये़ जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी ने 6.5 ओवर में 80 रन बना कर मैच को जीत लिया़ विजेता टीम के सुमित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़
संबंधित खबर
और खबरें