संवाददाता, पटना : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को परसा-संपतचक सड़क के एलाइनमेंट और मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड से परसा-संपतचक सड़क पर रैंप के निर्माण के लिए भू-अर्जन कार्यों का निरीक्षण किया. डीएम ने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि पुनपुन व आसपास के क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान कई घोषणाएं की थीं. लगभग 331 करोड़ रुपये से पथ निर्माण विभाग द्वारा 6.80 किमी में परसा-संपतचक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इससे पुनपुन व संपतचक क्षेत्र के विकास में तेजी आयेगी और इस क्षेत्र की लगभग 10 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा. न्यू बाइपास पर जाम की समस्या समाप्त होगी. राज्य सरकार ने दीदारगंज से गौरीचक होते हुए पुनपुन तक तटबंध पथ (कुल लंबाई 23.30 किमी) का चौड़ीकरण कराने के लिए केंद्र से अनुरोध किया है. इस सड़क के बन जाने से पटना-मोकामा हाइवे और पटना-गया हाइवे आपस में जुड़ जायेंगे. पुनपुन प्रखंड के रसूलपुर में मोरहर नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. डीएम ने पुनपुन में आम लोगों से संवाद किया गया. इस दौरान उन्होंने बारा गांव में ट्रांसफाॅर्मर संबंधी शिकायतों का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें