Patna News : 331 करोड़ से परसा-संपतचक सड़क का होगा चौड़ीकरण, डीएम ने दिया भू-अर्जन में तेजी का निर्देश

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को परसा-संपतचक सड़क के एलाइनमेंट और मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड से परसा-संपतचक सड़क पर रैंप के निर्माण के लिए भू-अर्जन कार्यों का निरीक्षण किया.

By SANJAY KUMAR SING | August 2, 2025 1:29 AM
an image

संवाददाता, पटना : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को परसा-संपतचक सड़क के एलाइनमेंट और मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड से परसा-संपतचक सड़क पर रैंप के निर्माण के लिए भू-अर्जन कार्यों का निरीक्षण किया. डीएम ने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि पुनपुन व आसपास के क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान कई घोषणाएं की थीं. लगभग 331 करोड़ रुपये से पथ निर्माण विभाग द्वारा 6.80 किमी में परसा-संपतचक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इससे पुनपुन व संपतचक क्षेत्र के विकास में तेजी आयेगी और इस क्षेत्र की लगभग 10 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा. न्यू बाइपास पर जाम की समस्या समाप्त होगी. राज्य सरकार ने दीदारगंज से गौरीचक होते हुए पुनपुन तक तटबंध पथ (कुल लंबाई 23.30 किमी) का चौड़ीकरण कराने के लिए केंद्र से अनुरोध किया है. इस सड़क के बन जाने से पटना-मोकामा हाइवे और पटना-गया हाइवे आपस में जुड़ जायेंगे. पुनपुन प्रखंड के रसूलपुर में मोरहर नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. डीएम ने पुनपुन में आम लोगों से संवाद किया गया. इस दौरान उन्होंने बारा गांव में ट्रांसफाॅर्मर संबंधी शिकायतों का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया.

डीएम के निरीक्षण में कम मिले बच्चे, बीइओ पर कार्रवाई का निर्देश

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को पुनपुन के मखदुमपुर स्थित श्री लाल बहादुर प्लस टू स्कूल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान काफी कम बच्चे उपस्थित मिले प्रभारी प्राचार्य ने 100 बच्चों को उपस्थित बताया था, लेकिन वास्तविक उपस्थिति कम पायी गयी. पुनपुन के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से इस संबंध में जानकारी ली. लेकिन उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की गयी. डीएम ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से पूछताछ में पता चला कि स्कूल के अधिकतर बच्चे विद्यालय अवधि में कोचिंग चले गये हैं. डीएम ने डीइओ को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पुनपुन के विरुद्ध कार्रवाई व तबादले का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया.साथ ही एसडीओ को सभी स्कूलों की नियमित मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version