संवाददाता, पटना : कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीया महिला ललिता देवी ने किचन में फंदे से लटक आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार की सुबह की है. बेटी से ललिता ने कहा कि मैं चाय बनाने किचन में जा रही हूं. काफी देर होने के बाद जब बेटी किचन में पहुंची, तो देखा कि मां फंदे से लटकी हुई है. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची. वहीं, एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. छानबीन के बाद पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कही, तो बेटी व लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया. एएसआइ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिली थी. जांच-पड़ताल हो रही है. हर एंगल से इसकी छानबीन हो रही है. वरीय अधिकारियों के आदेश के अनुसार आगे कार्रवाई की जायेगी.
पिता और दो बेटों की मौत से सदमे में थी महिला
बेटी ने बताया कि पिता की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. एक भाई बिजली तार की चपेट में आ गया था, जिसमें उसकी मौत हो गयी थी. दूसरे भाई ने छह महीने पहले लव अफेयर में सुसाइड कर लिया था. इसके बाद से मां और मानसिक रूप से तनाव में थीं. ललिता देवी की बेटी ने बताया कि छह महीने पहले वह मायके आयी थी. रात में खाना खाने के बाद मेरे पास ही सोई थीं. सुबह छत पर किचन में चाय बनाने गयीं. जब काफी देर के बाद भी लौट कर नहीं आयीं, तो मन घबराने लगा. ऊपर जाकर देखा, तो किचन में फंदे से लटकी हुई थीं.
पति ने कर रखी थी दूसरी शादी
बेटी ने बताया कि घटना के वक्त मैं, मेरी मामी और मेरी छोटी मां थीं. मामी मुझे उठा कर सुबह में दुकान के लिए निकल गयी थीं. मेरी मां हकला कर बोलती थीं. थोड़ा मंदबुद्धि की थीं, जिसके कारण पिता ने दूसरी शादी की थी, लेकिन मेरी छोटी मां मेरी मां से भी अधिक प्यार करती थीं. पिता के गुजरने के बाद घर वही चला रही थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है