संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद के खोजा इमली स्थित दवा दुकान से सात मार्च की रात करीब 10:30 बजे सात हजार नकद व एक मोबाइल फोन की लूट के मामले का पटना पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. इस घटना को एक शादीशुदा महिला ने अपने दो ब्वॉयफ्रेंड के साथ अंजाम दिया था. पुलिस ने महिला सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त महिला की स्कूटी, हथियार, मोबाइल फोन व कारतूस भी बरामद किये हैं. पकड़ी गयी महिला का नाम आशना राज है और यह शादीशुदा है. यह अपने पति व पांच साल की बेटी के साथ फुलवारीशरीफ के सब्जपुरा में रहती है और उसी इलाके में एक साइबर कैफे में कंप्यूटर ऑपरेटर है. महिला का पति एक गैस एजेंसी में काम करता है. इस मामले में गिरफ्तार रोहित व निखिल हैं. रोहित रामकृष्णा नगर में और निखिल मीठापुर में रहता है. पकड़े जाने के बाद आशना राज ने पुलिस को बताया कि उसने काफी कर्ज ले लिया था और लोग परेशान कर रहे थे. इसलिए दोस्तों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया.
संबंधित खबर
और खबरें