फुलवारीशरीफ. कुरथौल स्थित गायत्री नगर निवासी 18 वर्षीय युवक की गुरुवार की सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजेश प्रसाद के बेटे अभिषेक के रूप में की गयी है.अभिषेक वेटर का काम करता था और घटना के वक्त किसी समारोह से काम कर लौट रहा था. परिजनों के अनुसार, अभिषेक भोर में करीब 5:00 बजे घर लौट रहा था. इसी दौरान पटना-गया रेलखंड के एक हिस्से में रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया. परिजनों ने अभिषेक के दोस्तों पर हत्या का शक जाहिर किया और हंगामा करने लगे. परसा बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मेनका रानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि युवक अकेले रेलवे ट्रैक पार कर रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें