प्रतिनिधि, दानापुर गुरुवार की शाम घर से बुला कर एक युवक की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंक देने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान रूपसपुर थाने के टेशलाल वर्मा नगर निवासी नारायण बिंद के 26 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ प्रदीप उर्फ चूहा के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को शव के साथ रूपसपुर ओवर ब्रिज पुल पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण करीब एक घंटे तक बेली रोड मुख्य मार्ग का आवागन बाधित हो गया. सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. राहुल उर्फ प्रदीप के पिता नारायण बिंद ने बताया कि गुरुवार की शाम अजय व रंजीत ने फोन कर उसे घर से बुलाकर ले गये थे और लोहे के रॉड व करेंट का झटका देकर हत्या कर दी और शव को पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर फेंक दिया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह सूचना मिली कि पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप एक ट्रेन खड़ी है और रेलवे लाइन पर एक युवक शव फेंका हुआ है. सूचना मिलने पर पहुंचे तो वहां राहुल का शव था और हेड इंज्यूरी थी. रॉड से मार कर हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है. राहुल की पत्नी नैना देवी ने बताया कि तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी . मेरे पति को अपराधी ने घर से बुलाकर हत्या कर दी है. वहीं भाई रतन कुमार का आरोप है कि राहुल मजदूरी करता था. घर से फोन कर बुला ले जाकर मेरे भाई की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मृतक के भाई रतन कुमार के बयान पर मोहल्ले के रंजीत बिंद, उसके भाई अजय बिंद व राजेश बिंद पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. नामजद अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. परिजनों ने बताया कि सूचना देने के बाद रूपसपुर पुलिस ने बताया कि पाटलिपुत्र जीआरपी का मामला है. इससे आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर रूपसपुर रेलवे पुल के ऊपर बेली रोड को जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की.
संबंधित खबर
और खबरें