Bihar News: पटना में हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

Bihar News: पटना में 6 नवंबर को ADM के घर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी चोर पटना के रामकृष्णा नगर और गौरीचक के रहने वाले हैं.

By Anand Shekhar | November 15, 2024 7:31 PM
feature

Bihar News: पटना स्थित औरंगाबाद एडीएम के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. अगमकुआं थाने की पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को सिटी एसपी (पूर्वी) शुभांक मिश्रा ने इस पूरे मामले की जानकारी दी.

6 नवंबर को हुई थी चोरी

शुभांक मिश्रा ने बताया कि 6 नवंबर को थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित औरंगाबाद के एडीएम ललित भूषण के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने एडीएम के घर से उनकी लाइसेंसी राइफल, कारतूस और जेवरात समेत अन्य सामान चुरा लिया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और एफएसएल टीम से इसकी जांच कराई. छानबीन के बाद पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिन में की थी रेकी और रात को घटना को दिया अंजाम

एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि सोनू ने चोरी का सामान अपने घर पर रखा था और कमलेश साव और रमन राय चोरी करने घर गए थे. दोनों ने चोरी का सामान सोनू को सौंप दिया था. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि चोरी से पहले सभी ने दिन में रेकी की थी.

चोरी से पहले काट दी थी घर की लाइन

एसपी ने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि रेकी के दौरान उन्होंने घर में बिजली की सप्लाई कहां से आती है, पहले इसकी जांच की. घटना वाले दिन दो चोर अंदर गए और सबसे पहले बिजली काट दी. बिजली काटने का मकसद यह था कि अगर अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा है तो उसमें चेहरा न दिखे. इसके बाद चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

इन्हें किया गया गिरफ्तार

  • गौरीचक के मुस्तफापुर निवासी सोनू पासवान
  • रामकृष्णानगर के कुचिया टोली निवासी कमलेश साव
  • रामकृष्णानगर के कुचिया टोली निवासी रमन राय

चोरों के पास से ये हुआ बरामद

  • एक राइफल
  • 26 जिंदा कारतूस
  • 15 खोखा
  • 6 मोबाइल (तीन स्क्रीन टच, तीन कीपैड)
  • एक एलइडी टीवी
  • हैंडवॉच
  • ताला काटने वाला औजार
  • पिलास
  • कटर

Also Read: कंपनी के सर्वेयर से लूटपाट, आठ हजार नगद, मोबाइल व बाइक लेकर हुआ फरार

Also Read: श्रम विभाग के विशेष धावा दल ने धरहरा में मुक्त कराया दो बाल मजदूर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version