बाढ़. बाढ़ बीइओ के कार्यालय में चोरों ने सरिया से दरवाजा तोड़ कर शिक्षा पदाधिकारी के कक्ष की अलमारी से लैपटॉप एवं कार्यालय का अहम दस्तावेज व संचिका गायब कर दिया. चोरों ने लेखपाल कक्ष का दरवाजा तोड़ डेक्सटॉप, इनवर्टर, बैटरी चुराने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं सके तो उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. पूर्व में भी चोरों ने शिक्षकों के लिए विभाग द्वारा आवंटित पेन ड्राइव भी चोरों के लिया था. बीइओ बाढ़ सुजीत कुमार सोनू ने घटना की पुष्टि की है और इस संबंध में बाढ़ थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चोरों को शायद इस बात की भनक थी कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड अंतर्गत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में टैब वितरण हेतु रखा गया है. चोरों ने टैब ढूंढने का प्रयास किया होगा जब नहीं मिला तो आलमीरा तोड़ कर लैपटॉप एवं कार्यालय का अहम दस्तावेज तथा संचिका चोरी कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें