पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में गोदाम को निशाना बनाते हुए दो लाख और अगमकुआं थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान को निशान बनाते हुए डेढ़ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. पीड़ितों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सुल्तानगंज थाना के पत्थर की मस्जिद बनवारी टोला स्थित गोदाम में हुई चोरी के संबंध में कंकड़बाग निवासी नीतीश कुमार ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि गोदाम के टीननुमा बक्सा में दो लाख रुपये रख घर गया था. जब लौटा तो देखा कि टीना तोड़ उसमें रखे दो लाख रुपये गायब थे. पुलिस ने बताया कि दर्ज शिकायत में नीतीश ने गोदाम के ही एक नालंदा निवासी कर्मचारी पर शक जताया है. जो रुपये गायब होने के बाद से लापता है. सुल्तानगंज थाना पुलिस ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. अगमकुआं थाना कुम्हरार स्थित अमरनाथ वर्मा ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है, कि निर्माणाधीन मकान से बिजली तार, पंखे, बल्ब, पेंट, बढ़ई मिस्त्री का औजार समेत अन्य सामान चोरी हो गयी है. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये हैं. अगमकुआं थाना की पुलिस ने बताया कि कांड अंकित कर मामले की छानबीन की जा रही है. दारिफंड करने का लालच देकर खाते से 95 हजार रुपये की अवैध निकासी दानापुर. साइबर ठगों ने नगर के एक युवक को अपने जाल में फंसाते हुए रिफंड करने का लालच देकर उससे खाते से 95 हजार रुपये निकासी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध सीवान के रघुनाथपुर के पतार निवासी ब्रजेश कुमार ने रूपसपुर थाने में अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. शिकायत में ब्रजेश ने बताया कि बुधवार को रूपसपुर के नीतिबाग रोड नंबर 4 में अपने ससुराल आये हुए थे. इसी दौरान साढ़े 11 बजे मेरे मोबाइल फोन पर फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से मेरे व्हाट्सएप पर स्क्रीन शेयर करवाकर मेरा पैसा रिफंड कराने का झांसा देकर मेरे खाते से 95 हजार रुपये निकासी कर लिया है. उन्होंने बताया कि चार बार बीस-बीस हजार और एक बार पंद्रह हजार रुपये खाते से निकासी कर ली. मोबाइल पर मैसेज आया तो होश उड़े गये. उन्होंने बताया कि साइबर सेल में लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें