बिहार में होल्डिंग टैक्स नीति में होगा बदलाव, नीतिन नवीन बजट सत्र में ला सकते हैं नया कानून

Holding Tax : 2023 में तेजस्वी यादव के बतौर नगर विकास एवं आवास मंत्री लागू की गयी होल्डिंग टैक्स नीति पर सरकार फिर से विचार करेगी. इसमें खासकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को टैक्स के भारी बोझ से राहत मिल सकती है.

By Ashish Jha | February 8, 2025 5:59 AM
an image

Holding Tax : पटना. बिहार में होल्डिंग टैक्स नीति में बदलाव होगा. 2023 में तेजस्वी यादव के बतौर नगर विकास एवं आवास मंत्री लागू की गयी होल्डिंग टैक्स नीति पर सरकार फिर से विचार करेगी. इसमें खासकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को टैक्स के भारी बोझ से राहत मिल सकती है. शुक्रवार को विकास भवन में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में होल्डिंग टैक्स नीति को लेकर बैठक हुई. इसमें बिहार चैंबर आफ कामर्स के दरभंगा, भागलपुर, गया सहित कई शहरों के प्रतिनिधि शामिल हुए. माना जा रहा है कि विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सरकार इस संबंध में विधेयक लायेगी.

तेजस्वी यादव के फैसले का हुआ था विरोध

बिहार चैंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधियों ने 2023 में भी तत्कालीन विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा लागू किए गए होल्डिंग टैक्स को अव्यावहारिक बताया था. इससे व्यावसायिक वर्ग और शहरवासियों पर होल्डिंग टैक्स का भारी बोझ होने की बात कही गयी थी. मंत्री और विभागीय सचिव ने उनकी सारी बातों को सुनने के बाद होल्डिंग टैक्स 2023 पर पुनः विचार करने को कहा. उन्होंने कहा कि जो भी अव्यावहारिक बढ़ोतरी हुई है, उस पर सरकार फिर से विचार करते हुए इसे पूरे बिहार में समरूपता के साथ लागू करने का प्रयास करेगी.

टैक्स प्रणाली में है कई समस्याएं

नगर विकास मंत्री ने कहा कि कई जिलों से होल्डिंग टैक्स प्रणाली से संबंधित समस्याएं सामने आ रही थी. इसके बाद विभागीय सचिव और अपर सचिव को निर्देश दिया गया है कि इस पर अलग-अलग व्यावसायियों के साथ बैठकर उनसे चर्चा करें और टैक्स सिस्टम पर पुन: विचार करें. होल्डिंग टैक्स का मुख्य उद्देश्य सुविधा देना है. टैक्स की मदद से नगर निकायों का विकास होता है, लेकिन यह टैक्स व्यवसायियों पर बोझ ना बन जाए इसके लिए भी पुनः विचार किया जा रहा है.

तीन गुना तक बढ़ाया गया था टैक्स

सितंबर, 2023 में शहरी क्षेत्र के गैरआवासीय (व्यावसायिक) भवनों का होल्डिंग टैक्स डेढ़ से तीन गुना तक बढ़ाया गया था. उस समय तेजस्वी यादव नगर विकास एवं आवास मंत्री थे. सबसे अधिक तीन गुना होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी होटल, हेल्थ क्लब, जिमनेजियम, क्लब, विवाह-हाल, वाणिज्यिक कार्यालय, बीमा कंपनियों के कार्यालय, बैंक, निजी अस्पताल और नर्सिंग होम के लिए की गई थी. निजी स्कूल-कालेज, कोचिंग, और छात्रावास का टैक्स भी डेढ़ गुना किया गया था. आवासीय भवनों से किराया लेकर व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों पर भी टैक्स की दर बढ़ाई गयी थी.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version