जनता एनडीए को सत्ता से बाहर करेगी : धवले

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धवले ने रविवार को पटना माकपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार की जनता इस बार भाजपा आरएसएस नीत एनडीए को सरकार से बाहर करेगी.

By RAKESH RANJAN | August 4, 2025 1:53 AM
an image

पटना. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धवले ने रविवार को पटना माकपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार की जनता इस बार भाजपा आरएसएस नीत एनडीए को सरकार से बाहर करेगी. उन्होंने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता इसे पहचान चुकी है. अपनी एकता को कायम रखते हुए इस बार महागठबंधन को पूर्ण बहुमत देगी. वर्तमान जनविरोधी देशविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी. कहा कि हमारी पार्टी और महागठबंधन के सभी घटक दल के एक एक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर छूटे लोगो का नाम जोड़ने का कार्य करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version