सीटों को लेकर कोई जिच नहीं है : तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शनिवार को महागठबंधन की समन्वय समिति सह उपसमितियों की बैठक हुई, इसमें निर्णय लिया गया कि बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के मसले पर इंडिया गठबंधन उग्र रूख अख्तियार करेगा.

By RAKESH RANJAN | July 13, 2025 1:20 AM
an image

छह घंटे तक चली महागठबंधन की बैठक में सभी मुद्दों पर हुई चर्चा, मतदाता पुनरीक्षण मुख्य सवाल संवाददाता, पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शनिवार को महागठबंधन की समन्वय समिति सह उपसमितियों की बैठक हुई, इसमें निर्णय लिया गया कि बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के मसले पर इंडिया गठबंधन उग्र रूख अख्तियार करेगा. महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता गांव-गांव एवं बूथ स्तर पर जाकर लोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण की वास्तविकता से अवगत करायेंगे. वहीं, महागठबंधन कुछ और नये लोकलुभावन वादे घोषणा पत्र में शामिल कर सकता है. बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी मसलों पर चर्चा हुई है. सीटों को लेकर कोई जिच नहीं है. समय आने पर सभी निर्णय ले लिये जायेंगे. नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास एक पोलो रोड में दिन के 11 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक चली इस बैठक में महागठबंधन के नेताओं ने एक स्वर से कहा कि चुनाव आयोग का वह दावा गलत है, जिसमें 74 फीसदी फॉर्म जमा करने की बात कही जा रही है. बैठक में राजद से संजय यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक कुमार मेहता व रणविजय साहू, कांग्रेस से कृष्णा अल्लावरू, राजेश राम, शकील अहमद खान और मदन मोहन झा, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, वामदलों से कुणाल, धीरेंद्र झा, राजाराम सिंह, रामनरेश पांडेय, ललन चौधरी आदि मौजूद थे. महागठबंधन के नेताओं ने कहा- हम एकजुट हैं वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन कि सरकार बनी ,तो हमारा उपमुख्यमंत्री बनना तय है. फिलहाल प्रमुख मुद्दा मतदाता पुनरीक्षण है. कांग्रेस नेता अभय दूबे ने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई द्वंद्व नहीं है. हम एकजुट हैं.राजद सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि सरकार में बैठे लोग अपनी सीट शेयरिंग की चिंता करें. महागठबंधन में सीट और चेहरा को लेकर कोई संशय नहीं है. राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के चेहरे पर इंडिया गठबंधन में कोई संशय नहीं है. बैठक में तीन संकल्प पारित किये गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version