Patna News : बैरिया में बस नाम का है बस स्टैंड, नलों में पानी नहीं, शौचालय भी बदहाल
बैरिया स्थित पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस स्टैंड में चारों वाटर वेंडिंग मशीनें खराब पड़ी हैं. महिलाओं के लिए बने शौचालय की भी स्थिति बदहाल हो चुकी है.
By SANJAY KUMAR SING | May 6, 2025 1:34 AM
शांतनू राज, पटना : बैरिया स्थित पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस स्टैंड में बुनियादी सुविधाओं का अभाव हो गया है. यहां यात्रियों को पानी पीने के लगे वाटर कूलर खराब हैं. महिलाओं के लिए बने शौचालय की भी स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है. महिलाओं को बस स्टैंड के बाहर शुल्क देकर शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. बस स्टैंड के लिए रखी गयी पुरानी एजेंसी ने काम छोड़ दिया है, जिससे साफ-सफाई की स्थिति खराब है. नयी एजेंसी ने अभी काम शुरू नहीं किया है. अन्य कई जरूरी संसाधनों का अभाव है. पिछले साल पहले बस स्टैंड में चार वाटर वेंडिंग मशीनें लगायी गयी थीं, लेकिन साल भर के अंदर ही चारों मशीनें खराब हो गयीं. इसके कारण बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों को अधिक खर्च कर बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है. मशीन को बनाने के लिए कई बार बड़े अधिकारियों को सूचित किया गया है, लेकिन अब तक मशीन की मरम्मत नहीं हो पायी है.
महिला शौचालय के नल खराब, दरवाजा बंद करने में भी कठिनाई
बस स्टैंड में महिला यात्रियों के लिए बने शौचालय की स्थिति बदतर होती जा रही है. इसके बाहर गंदगी का अंबार लगा रहता है, जिससे शौचालय व बेसिन का इस्तेमाल करने के लिए यात्री वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने को मजबूर हैं. बैरिया बस स्टैंड स्टैडिंग कमेटी के सदस्य बिजली प्रसाद ने बताया कि महिला शौचालय की स्थिति काफी खराब होते जा रही है. इस लगा नल भी बेकार हो चुका है. इसके अलावा शौचालय का दरवाजा बंद करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उन्होंने यह भी बताया कि कई बार इस समस्या से अधिकारी को अवगत कराया गया है. लेकिन, अब तक इसकी मरम्मत नहीं हो पायी है.
एजेंसी ने छोड़ा काम
सूत्रों के अनुसार बस स्टैंड में रखरखाव का काम करने वाली एजेंसी ने कई महीनों से काम छोड़ दिया है. हालांकि, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बिजली प्रसाद ने बताया कि बस स्टैंड में साफ-सफाई सुचारु रूप से की जा रही है. नयी एजेंसी को रखरखाव का काम दिया गया है.
2021 में मीठापुर से बैरिया शिफ्ट हुआ था बस स्टैंड
मालूम हो कि 2021 में मीठापुर बस स्टैंड को बैरिया शिफ्ट किया गया था. उस समय अधिकारियों ने बताया था कि बैरिया बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें 200 से अधिक की क्षमता वाला एसी वेटिंग हॉल व 1300 बसों के परिचालन करने की सुविधा दी गयी है. लेकिन, रखरखाव की कमी के कारण यहां की कई सुविधाएं बेकार हो चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.