संवाददाता,पटना नये सत्र में जहां एक ओर पीयू और पीपीयू में नामांकन का दौर चल रहा है. वहीं कॉलेज में आने वाली छात्राओं के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. सभी महिला कॉलेजों में मोबाइल जोन निर्धारित किये गये है जहां छात्राएं इमरजेंसी होने पर इनका इस्तेमाल कर सकती हैं. वहीं इसके उल्लंघन होने पर दंड स्वरूप फाइन भी भरना पड़ता है. सभी कॉलेजों में इसकी जिम्मेदारी प्रॉक्टर और कैबिनेट स्टूडेंट को दी गयी है. गंगा देवी महिला कॉलेज में 100 रुपये, श्रीअरविंद महिला कॉलेज में 200 रुपये, जेडी वीमेंस कॉलेज में 500 रुपये, पटना वीमेंस कॉलेज में 500 रुपये और मगध महिला कॉलेज में 1000 रुपये फाइन निर्धारित है. पटना वीमेंस कॉलेज में बेनिडिक्टा हॉल में छात्राएं मोबाइल फोन इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर वे कैंपस में पकड़ी जाती हैं तो उनका फोन जब्त कर लिया जाता है. जिसके बाद छात्रा अपने आवेदन के साथ फाइन देकर मोबाइल ले सकती हैं. अगर छात्रा कक्षा में चल रहे लेक्चर के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं तो टीचर्स की ओर से एक्शन लिया जाता है. उनका फोन जब्त किया जाता है और सात दिनों के लिए कक्षा से सस्पेंशन दिया जाता है.गंगा देवी महिला कॉलेज में मोबाइल फोन इस्तेमाल करनी की जगह ग्राउंड के पास दी गयी है. जेडी वीमेंस कॉलेज में मंदिर के सामने बने सीटिंग एरिया को मोबाइल जोन बनाया गया है. मई में 25 छात्राओं का मोबाइल जब्त किया गया था. श्रीअरविंद महिला कॉलेज में ग्राउंड के पास बने सीटिंग एरिया को मोबाइल जोन बनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें