Bihar Weather: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन चढ़ते ही धूप इतनी तेज हो जाती है कि लोगों के पसीने छूट जाते हैं. पछुआ हवा के मंद प्रवाह के बावजूद गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
अगले तीन दिनों तक बढ़ेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ इस समय पश्चिम ईरान के पास चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में सक्रिय है, जबकि ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इन मौसमी कारकों के चलते राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 1-3 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है.
आज का मौसम कैसा रहेगा?
12 मार्च को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर-पूर्वी जिलों- पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, जबकि बाकी इलाकों में आसमान साफ रहेगा. दक्षिण बिहार के गया, औरंगाबाद, जमुई, अरवल, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, पटना और नवादा जिलों में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जो सामान्य से अधिक रहेगा. साथ ही, हल्के से मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की संभावना है, जिससे गर्मी का अहसास और बढ़ सकता है.
तापमान के आंकड़े
11 मार्च को बिहार में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दिन बक्सर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि पूसा में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. खगड़िया में न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे अधिक था.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
क्या बारिश की उम्मीद है?
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्री-मानसून बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि होली के दिन भी राज्य में तेज धूप और शुष्क मौसम बना रहेगा. गर्मी के इस बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए विशेषज्ञ हल्के और ढीले कपड़े पहनने, पर्याप्त पानी पीने और धूप में निकलने से बचने की सलाह दे रहे हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान