चुनाव में कहीं न हो पोल बहिष्कार : मीणा

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने गुरुवार को भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की.

By RAKESH RANJAN | July 4, 2025 1:21 AM
feature

संवाददाता,पटना विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने गुरुवार को भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. मुख्य सचिवालय में भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव में कहीं भी पोल बहिष्कार की स्थिति नहीं होनी चाहिए. इस बार चुनाव में शून्य पोल बहिष्कार का लक्ष्य निर्धारित करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन को पहले से ही ऐसे संभावित कारणों की पहचान कर उनका समाधान सुनिश्चित करना होगा. बैठक में दोनों प्रमंडलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने चुनाव प्रचार को प्रभावशाली और व्यापक बनाने पर जोर दिया. उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक घर तक पहुंचकर गणना प्रपत्र भरवाएं और समय पर जमा कराएं. डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात अपराधियों और भगोड़े अपराधियों की सूची जल्द तैयार करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version