Chapra Jail Raid: छपरा जेल में अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया. शनिवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस प्रशासन की टीम ने छपरा मंडल कारा में छापेमारी शुरू कर दी. जिसे देखते ही कैदियों और जेल अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
इनके नेतृत्व में पड़ा छापा
इस छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तमाम वार्डों, बैरकों समेत जेल के अन्य भागों की तलाशी ली. जानकारी मिली है कि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है.
नियमित जांच का हिस्सा था छापेमारी
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने इस छापेमारी को नियमित जांच बताया है. उन्होंने कहा कि इस छापेमारी में जेल की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और साफ-सफाई व्यवस्था की जांच की गई. हालांकि इस छापेमारी से जेल के अंदर हड़कंप मच गया, लेकिन किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है.
बैरकों में सहमे रहे कैदी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अचानक छापेमारी के बाद बंदियों और मंडल कारा प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति रही. जेल के अंदर कैदी अपने-अपने बैरकों में सहमे रहे. बताया गया है कि छापेमारी के बाद पुलिस और अधिकारी वापस लौट गए, जिसके बाद मंडल कारा प्रबंधन और कैदियों ने राहत की सांस ली.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दो घंटे तक चला अभियान
ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि नियमित जांच के तहत यह छापेमारी हुई है. उन्होंने कहा कि इस दिन सुबह करीब 4:00 बजे मंडल कारा पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने करीब 6:00 बजे तक सघन तलाशी ली. जिसमें मंडल कारा के सभी वार्डों की गहन तलाशी ली गई. हालांकि, दो घंटे तक चले इस छापेमारी अभियान के दौरान किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है.
(इनपुट- छपरा से हरि प्रकाश मिश्रा)
इसे भी पढ़ें: Bihar Police: SP अमित रंजन ने जारी किया फरमान, बैठक में बताया किन अफसरों पर गिरेगी गाज
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान