– अब तक एनसीटीइ ने एएन कॉलेज की 50 सीटों पर एडमिशन के लिए नहीं दी मान्यता
एएन कॉलेज में संचालित बीएड में इस बार नामांकन नहीं होगा. कॉलेज में संचालित बीएड कोर्स के लिए एनसीटीइ ने मान्यता नहीं दी है. इसके कारण कई स्टूडेंट्स परेशान हैं. कॉलेज में बीएड की 50 सीटों पर एडमिशन लगातार होता आ रहा था, लेकिन इस बार नये सत्र 2025-26 में एडमिशन नहीं होगा. अधिकारियों ने बताया कि मार्च से प्राचार्य नहीं होने के कारण तीन माह तक कोई काम नहीं हुआ. इसके कारण राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए संपर्क सही से नहीं हो पाया. डॉ रीता सिंह ने बताया कि मंगलवार को इस संबंध में एनसीटीइ को पत्र लिखा जायेगा. एनसीटीइ ने इसी शैक्षणिक सत्र में मान्यता के लिए भरोसा दिलाया है. एनसीटीइ की ओर से मांगें गये सभी दस्तावेज उपलब्ध कराये जायेंगे. हम लोग प्रयास में लगे हैं कि कॉलेज में नये सत्र में एडमिशन हो. अंतिम समय तक भी मान्यता मिलती है तो एडमिशन की उम्मीद रहेगी.
29 जून तक च्वाइस फिलिंग का मौका
दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया जारी है. च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 29 जून है. इस बार च्वाइस में एएन कॉलेज के नहीं रहने के कारण कई रैंक होल्डर स्टूडेंट्स परेशान हैं. पटना में रहकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स टेंशन में हैं. कई लोग लगातार एएन कॉलेज के बारे में जानकारी ले रहे हैं. लेकिन एनसीटीइ से मान्यता नहीं होने के कारण च्वाइस फिलिंग में एएन कॉलेज को हटा दिया गया है.
आवंटन की सूची चार जुलाई को होगी जारी
राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के सरकारी, अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में एनसीटीइ से स्वीकृत 37 हजार सीटों के विरुद्ध नामांकन होना है. गौरतलब है कि बिहार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा सीइटी-बीएड-2025 का 28 मई को आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम नौ जून को जारी किया गया था. परीक्षा में सफल सभी स्टूडेंट्स 29 जून तक काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि काउंसेलिंग के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए मेधा व कोटि के आधार पर महाविद्यालय के आवंटन की सूची चार जुलाई को आधिकारिक वेबसइट पर प्रकाशित की जायेगी. इसके बाद पांच से 15 जुलाई तक कॉलेज स्वीकृति के बाद 3000 रुपये पार्ट फी (गैर वापसी योग्य) जमा करना होगा. यह शुल्क कॉलेज विभाग में नामांकन शुल्क के साथ समायोजित हो जायेगा. पांच से 16 जुलाई के बीच वे आंवटित महाविद्यालय में फीस की शेष राशि जमा करते हुए नामांकन ले लेंगे. आवंटित महाविद्यालय के फीस की जानकारी वेबसाइट पर देखी जा सकती है. आवंटित महाविद्यालय में नामांकन नहीं लेने पर उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सुविधानुसार नजदीकी महाविद्यालय का ही चयन करें. नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मोबाईल नंबर 09431041694 तथा इमेल cetbedhelpdesk@lnmu.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान