संवाददाता, पटना
मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसेलिंग 2025 की तिथि जारी कर दी है. ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू होगा. इस बार भी ऑनलाइन मोड के माध्यम से काउंसेलिंग चार चरणों में आयोजित की जायेगी. तीसरे राउंड के बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन होगा. इस प्रकार कुल मिलाकर चार राउंड होंगे. सभी चरण एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर ही पूरे होंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कुछ जरूरी आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन जमा करने होंगे. ऐसे में एमसीसी ने सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे पहले से ही अपने दस्तावेज तैयार रखें, ताकि काउंसेलिंग के वक्त कोई परेशानी न हो.
ये महत्वपूर्ण कागजात तैयार रखने होंगे
नीट यूजी काउंसेलिंग के समय महत्वपूर्ण कागजात- नीट यूजी स्कोरकार्ड, परीक्षा का एडमिट कार्ड, 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट), पासपोर्ट साइज के आठ फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), स्टूडेंट्स को सभी दस्तावेज स्कैन करते समय स्पष्ट और ऑरिजिनल कॉपी ही अपलोड करनी है. फर्जी या अधूरे दस्तावेज मिलने पर काउंसेलिंग में भाग नहीं लेने दिया जायेगा.
राज्यों की 15 प्रतिशत सीटों पर ऑल इंडिया कोटे के तहत होगा एडमिशन
नीट काउंसलिंग के माध्यम से, एमसीसी राज्यों की 15% एआइक्यू सीटों, बीएचयू की 100% एमबीबीएस, बीडीएस सीटों, एम्स संस्थानों, जिपमर (पुडुचेरी/कराईकल) और अन्य सहभागी संस्थानों की 100% एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश प्रदान करेगा. स्टूडेंट्स को नीट यूजी 2025 रैंक, नीट यूजी कट-ऑफ 2025, सीटों की उपलब्धता और उम्मीदवारों द्वारा भरी गयी प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जायेंगी.
21 से रजिस्ट्रेशन होगा शुरू
प्रथम काउंसेलिंग का सीट वेरिफिकेशन प्रोसेस 18 से 19 जुलाई के मध्य व रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 21 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक चलेगा. 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 के मध्य विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल व नर्सिंग कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा. इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा. 28 जुलाई को च्वाइस लॉकिंग, 29 से 30 जुलाई को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 31 जुलाई को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों को एक अगस्त से छह अगस्त के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों व फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके पश्चात सात व आठ अगस्त को एमसीसी जॉइनिंग कैंडिडेट्स का डाटा वेरिफाइ करेगा. इसके बाद सेकेंड राउंड की प्रक्रिया 12 से 18 अगस्त तक होगी. तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन तीन से 10 सितंबर तक होगा. स्ट्रे वैकेंसी राउंड 22 से 26 सितंबर तक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान