Bihar Rain Alert: अगले 48 घंटे में मूसलाधार बारिश के साथ गिरेंगे ओले, इन जिलों में IMD का ऑरेंज अलर्ट

Bihar Rain Alert: मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 21 और 22 मार्च को कई इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की आशंका है.

By Abhinandan Pandey | March 19, 2025 6:50 AM
feature

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने 21 और 22 मार्च को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इसके मद्देनजर विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की चेतावनी

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि, बिहार में अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के संयुक्त प्रभाव से तेज बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. खासतौर पर भभुआ, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, जमुई, बांका और गया जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है.

30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तेज हवा

मौसम विभाग के अनुसार, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. बारिश के दौरान कई जगहों पर 10-30 मिमी तक पानी गिरने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, लेकिन साथ ही किसानों को नुकसान होने का खतरा भी रहेगा.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

किसानों के लिए सलाह

मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों को आगाह कर दिया है कि वे खुले में रखी फसलों को सुरक्षित स्थान पर भंडारित कर लें. साथ ही, रबी फसलों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करें. राज्य में 20 से 23 मार्च तक मौसम अस्थिर बना रहेगा. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version