पटना. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने मीठापुर सब्जी मंडी के समीप स्थित पीआर कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में छापेमारी की और शराब और बीयर की बोतल बरामद कर ली. इस मामले में दो नाबालिग सहित पांच को पकड़ा गया है. गिरफ्तार लोगों में सब्जी विक्रेता मनोज कुमार, राजकुमार चौधरी व रवि कुमार शामिल हैं. मनोज ने ही सब्जी बेचने के नाम पर गौतम दास से उनका फ्लैट किराये पर लिया था. लेकिन वहां शराब का धंधा कर रहा था. जक्कनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम छापेमारी की और फ्लैट से पांच को पकड़ लिया. साथ ही शराब की बोतल भी जब्त कर ली. मनोज शराब की बोतल यूपी से लाता था और मीठापुर सब्जी मंडी इलाके में शराब की बिक्री करता था. जक्कनपुर थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि दो नाबालिग सहित पांच को पकड़ा गया है और शराब बरामद की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें

