Patna News : कूड़ा उठाने की आड़ में चोरी करने वाला चोर और ज्वेलर गिरफ्तार

विजय नगर के लोकनायक पथ में एक घर में हुए 10 लाख से अधिक गहनों की चोरी के मामले में पुलिस ने चोर और ज्वेलर को गिरफ्तार किया है़ साथ ही एक सोने की चेन व मोबाइल फोन को बरामद किया गया है.

By SANJAY KUMAR SING | March 13, 2025 1:29 AM
feature

पटना . पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने विजय नगर के लोकनायक पथ में रहने वाले रोहित कुमार के घर में हुए 10 लाख से अधिक गहनों की चोरी मामले का खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने रद्दी और कूड़ा उठाने की आड़ में चोरी करने वाले चोर सोल्जर उर्फ सोनू और ज्वेलर बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक सोने की चेन व मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बाकी गहने सोनू की पत्नी के पास हैं, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सोनू ने गहने चोरी करने के बाद दुकानदार बिट्टू को बेच दिया था, जिन्हें उसने गला दिया था. इसके बाद उन्हें गहनों की शक्ल देकर ग्राहकों को बेच दिया था. बिट्टू पूर्व में भी चोरी के सोने के गहने खरीदने का आरोपित रहा है. इसकी रामकृष्णा नगर इलाके में ब्यूटी ज्वेलरी नाम से दुकान है. वह मूल रूप से नालंदा जिले के नूरसराय का रहने वाला है और खेमनीचक में किराये का कमरा लेकर रहता है. जबकि सोल्जर उर्फ सोनू गौरीचक थाने के सोहगी मोड़ का रहने वाला है.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुई पहचान

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर डीएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि तीन मार्च को प्राथमिकी के बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गयी, तो सोल्जर उर्फ सोनू की पहचान की गयी, जिसे पत्रकार नगर से पकड़ा गया. फिर उसकी निशानदेही पर दुकानदार बिट्टू को पकड़ा गया. सोल्जर पर पत्रकार नगर थाने में दो केस पहले से दर्ज हैं. जबकि बिट्टू पर पत्रकार नगर और रामकृष्णानगर थाने में चार केस दर्ज हैं.

एक मार्च को गये थे ससुराल, हो गयी थी चोरी

पत्रकार नगर विजय नगर लोकनायक पथ के रहने वाले रोहित कुमार एक मार्च को अपने पूरे परिवार के साथ ससुराल गये थे. इसके बाद तीन मार्च को वापस घर लौटे तो चोरी की जानकारी मिली. उनके घर से 10 लाख कीमत के साेने-चांदी के गहने व 25 हजार नकद की चोरी हुई थी. इसके बाद उन्होंने पत्रकार नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version