पटना . पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने विजय नगर के लोकनायक पथ में रहने वाले रोहित कुमार के घर में हुए 10 लाख से अधिक गहनों की चोरी मामले का खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने रद्दी और कूड़ा उठाने की आड़ में चोरी करने वाले चोर सोल्जर उर्फ सोनू और ज्वेलर बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक सोने की चेन व मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बाकी गहने सोनू की पत्नी के पास हैं, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सोनू ने गहने चोरी करने के बाद दुकानदार बिट्टू को बेच दिया था, जिन्हें उसने गला दिया था. इसके बाद उन्हें गहनों की शक्ल देकर ग्राहकों को बेच दिया था. बिट्टू पूर्व में भी चोरी के सोने के गहने खरीदने का आरोपित रहा है. इसकी रामकृष्णा नगर इलाके में ब्यूटी ज्वेलरी नाम से दुकान है. वह मूल रूप से नालंदा जिले के नूरसराय का रहने वाला है और खेमनीचक में किराये का कमरा लेकर रहता है. जबकि सोल्जर उर्फ सोनू गौरीचक थाने के सोहगी मोड़ का रहने वाला है.
संबंधित खबर
और खबरें