मसौढ़ी. थाना के भैसवां बाजार में स्थित एक डेकोरेशन दुकान का बुधवार की रात ताला तोड़कर बदमाश करीब 15 लाख का कीमती सामान लेकर फरार हो गये. डेकोरेशन दुकानदार सह भैसवां निवासी अमरेन्द्र प्रसाद जो से अयोध्या गये हैं, उन्हें इसकी जानकारी दे दे गयी है. उस वक्त अमरेन्द्र अयोध्या से वापस आने के क्रम में पोठही पहुंच गये थे. कुछ देर के बाद अमरेन्द्र खुद दुकान पर पहुंचे, इस बीच सूचना पाकर मसौढ़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची छानबीन की. इधर डेकोरेशन दुकानदार ने बताया कि दुकान का ताला काटने के बाद बदमाशों ने दुकान से साउंड सिस्टम-9 पीस, मिक्सर मशीन दो पीस, स्टेबलाइजर दो पीस, ईको मेटल दो पीस, मेटल लाइट 200 पीस, तिरपाल 20 पीस, पंखा 15 पीस समेत अन्य कई कीमती सामान जिसकी कीमत करीब 15 लाख है लेकर चले गये है. उन्होंने संभावना जतायी है कि सामान को लेकर जाने के लिए बदमाशों द्वारा किसी वाहन का उपयोग किया गया है. हालांकि मौके पर वाहन के आने का कोई निशान नहीं पाया गया है. बता दें कि कुछ माह पूर्व थाना क्षेत्र स्थित पटना-गया एनएच पर स्थित एक डेकोरेशन दुकान में इसी तरह से चोरी हुई थी. हालांकि बाद में पुलिस बदमाशों के साथ सामान जहानाबाद से बरामद कर लिया था. इधर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि भैसवां डेकोरेशन दुकान में हुई चोरी की पुलिस जांच कर रही है. उन्होने बताया कि आसपास कहीं सीसीटीवी भी नहीं लगा है, इस वजह से पुलिस की जांच प्रभावित हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें