संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को 70 हजार करोड़ के उपयोगिता प्रमाण(यूसी) पत्र का मामला नेताप्रतिक्ष तेजस्वी यादव बार-बार उठाए जाने पर पलटवार किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा-70 हजार करोड़ के उपयोगिता प्रमाण पत्र का मामला जब तेजस्वी सरकार में थे, उस समय का है. एनडीए सरकार हर पाई का हिसाब एजी को देगी. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को जानकारी नहीं है कि वे अपनी ही सरकार की बुराई गिना रहे हैं.उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार एक-एक पाई का हिसाब महालेखापरीक्षक (एजी) को देगी.इस संदर्भ में वित्त विभाग के प्रधान सचिव पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं.श्री चौधरी ने कहा कि 31 मार्च, 2025 को लंबित यूसी 1.15 लाख करोड़ का था, पिछले चार महीना में 50 हजार करोड़ का समायोजन किया गया है.यह एक प्रतिक्रियागत कार्य है और चलता रहता है. सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडी गठबंधन के दोनों बड़े दल नीतीश सरकार की उपलब्धियों से परेशान हैं और हताशा में उनको लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.उन्होंने आशा और ममता की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि के लिए नीतीश कुमार को बधाई दी.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले विधवा,वृद्धजन और दिव्यांगजनों के पेंशन बढ़ाकर ग्यारह सौ रुपये की और राज्य के 1.86 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सौगात भी दी है. प्रशांत किशोर राजनीति के नवसिखुआ हैं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जन सुराज के सूत्राधार प्रशांत किशोर पर भी हमला बोला और कहा कि वे राजनीति में नवसिखुआ हैं.प्रशांत किशोर जिस मुद्दे को उठा रहे हैं वे 26 साल पहले उठ चुका है और इसकी जांच हो चुकी है.जहां तक मेरे डीलिट की बात तो कामराज विश्वविद्यालय ने यह मानद उपाधि दी है. वहीं,सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण विरोधी है.समय पर मंडल कमीशन लागू होता तो आज केंद्र में 80% सचिव एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के होते.
संबंधित खबर
और खबरें