इस बार नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं मिलने वाला: दीपंकर

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि संपन्न हो चुके पांच चरणों के चुनाव में पूरे देश से जो खबरें आ रही हैं, उससे स्पष्ट हो चुका है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 1:09 AM
an image

संवाददाता, पटना भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि संपन्न हो चुके पांच चरणों के चुनाव में पूरे देश से जो खबरें आ रही हैं, उससे स्पष्ट हो चुका है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं.25 मई को छठे चरण का चुनाव है और फिर उसके बाद एक चरण का चुनाव और बचेगा. इन दोनों चरणों में अब हमारा काम यह है कि विगत पांच चरणों में हमने जो बढ़त बनायी है, उस बढ़त को निर्णायक बहुमत में तब्दील कर दें, ताकि केंद्र में इंडिया गठबंधन की एक स्थायी व मजबूत सरकार बन सके. उन्होंने काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आयोजित अपने चुनावी कार्यक्रम में जाने के पहले पटना में कहा कि वहां से हमारे उम्मीदवार राजाराम सिंह किसानों के लोकप्रिय नेता हैं. मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा वादाखिलाफी किसानों से की है. बिहार की नीतीश सरकार ने 2006 में ही एपीएमसी ऐक्ट को भंग करके राज्य के किसानों की हालत खराब कर रखी है. शाहाबाद के किसानों के साथ मजदूर, छात्र-नौजवान-महिलाएं, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग तथा तमाम लोकतंत्र पसंद नागरिक इसका बदला लेने का मन बना चुके हैं. काराकाट से राजाराम सिंह की जीत तय है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version