इस साल तीन लाख मिट्टी नमूनों की होगी जांच, बनेगा हेल्थ कार्ड

इस साल तीन लाख मिट्टी नमूनों की होगी जांच, बनेगा हेल्थ कार्ड

By Mithilesh kumar | April 30, 2025 7:09 PM
an image

संवाददाता, पटना उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 2025-26 में किसानों के खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता जांचने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. कुल तीन लाख मिट्टी नमूनों की जांच कर स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे. केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इसका क्रियान्वयन किया जायेगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से किसानों को उनके खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों की स्थिति की जानकारी मिलेगी. जिससे वे कार्ड में अंकित अनुशंसित मात्रा के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग कर सकेंगे. इससे न केवल खेती की लागत में कमी आयेगी, बल्कि पैदावार में भी बढ़ोत्तरी होगी. अब तक 11,841 मिट्टी नमूनों की हुई जांच चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 11,841 मिट्टी नमूनों का संग्रहण किया जा चुका है. यह कार्य विभिन्न मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं के माध्यम से किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, वर्ष 2025-26 में राज्य के सभी पंचायतों में प्रत्यक्षण (डेमोंस्ट्रेशन) कार्य का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह प्रत्यक्षण एक हेक्टेयर के ग्रिड के आधार पर किया जायेगा. इससे किसानों को अपने खेत की मृदा संरचना और आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी सुलभ होगी. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 11,841 मिट्टी नमूनों का संग्रहण किया जा चुका है. यह कार्य विभिन्न मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं के माध्यम से किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, वर्ष 2025-26 में राज्य के सभी पंचायतों में प्रत्यक्षण (डेमोंस्ट्रेशन) कार्य का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह प्रत्यक्षण एक हेक्टेयर के ग्रिड के आधार पर किया जायेगा. इससे किसानों को अपने खेत की मृदा संरचना और आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी सुलभ होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version