राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने राज्य सरकार से मांग की है कि जीएसटी रिटर्न दायर करने वाले व्यापारियों को किसान सम्मान योजना की तर्ज पर पुरस्कृत किया जाये. मधुबनी के विधायक श्री महासेठ ने कहा कि जीएसटी रिटर्न दायर करने वाले व्यापारियों को सालाना 25 हजार रुपये का सम्मान निधि दिया जाना चाहिए. श्री महासेठ इस मांग को आगामी 21 जुलाई से आरंभ हो रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी उठायेंगे. श्री महासेठ ने कहा कि इस संबंध में वे सदन में गैर सरकारी संकल्प लायेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से सभी जिले के जिला मुख्यालयों में एक-एक वैश्य सामुदायिक भवन के निर्माण किये जाने की भी मांग की. उन्होंने बताया कि राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में यहां के व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस संबंध में पिछले दस सालों से सरकार से जिला मुख्यालयों में वैश्य सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग की जा रही है, जिस पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें