Home बिहार पटना अश्लील फोटो वायरल मामले में केस वापस लेने की मिली थी धमकी

अश्लील फोटो वायरल मामले में केस वापस लेने की मिली थी धमकी

0
अश्लील फोटो वायरल मामले में केस वापस लेने की मिली थी धमकी

गुड़िया हत्याकांड में विशेष टीम गठित, गला घोंट कर की गयी थी हत्या बाढ़. स्वास्थ्यकर्मी गुड़िया हत्याकांड का खुलासा करने के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गयी है. वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने जांच के दौरान जानकारी दी है कि फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल करने को लेकर हुए केस में अभियुक्त सुलह करने के लिए महिला को धमकी दे रहे थे. इनकार करने पर उसे रास्ते से हटा दिया गया. इस मामले को लेकर पुलिस ने गुड़िया के बेटे राजू कुमार से पूछताछ की है.

राजू ने इस बात की जानकारी दी कि उसके पिता अशोक यादव की हत्या के बाद चाचा नीतीश ने उसकी मां से शादी कर ली थी. इसके बाद चाचा ने बिना गुड़िया को बताये ही दूसरी शादी कर ली. इस मामले को लेकर विरोध करने पर उसकी मां के साथ मारपीट की गयी थी. इस संबंध में एनटीपीसी थाने में केस भी दर्ज किया कराया गया था. इसके पूर्व बख्तियारपुर निवासी करण कुमार ने गुड़िया देवी की फोटो फेसबुक पर वायरल कर दी थी, जिसको लेकर पीड़िता के द्वारा एनटीपीसी थाने में केस दर्ज कराया गया था. 20 दिन पूर्व आरोपी करण द्वारा गुड़िया की सड़क दुर्घटना का बहाना बनाकर हत्या करने का प्रयास किया गया था, जिसमें वह जख्मी भी हो गयी थी. इसकी भी शिकायत थाने में की गयी थी. हत्या के एक दिन पूर्व गुड़िया देवी कोर्ट जाने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद शाम को गुड़िया ने फोन कर अपने पुत्र को बताया था कि नीतीश कुमार गुलाबबाग, चाचा नीतीश व बख्तियारपुर निवासी करण कुमार उसका पीछा करते हुए धमकी दी है कि केस वापस नहीं लेने पर हत्या कर देंगे. इसके बाद दूसरे दिन गुड़िया देवी का शव नदमा गांव के पास मेन रोड पर मिला.

नामजद आरोपी नीतीश कुमार, सनोज कुमार, करण कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार और मृतका की सास की संलिप्तता की जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं अन्य की भागीदारी को भी दायरे में रखा गया है. कई लोग शक के दायरे में हैं. वहीं महिला के फोन कॉल, लोकेशन और सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version