पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये गये विशेष अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली की भद्र घाट पोस्ट ऑफिस के पास अपराध की मंशा से अपराधी जुटे हैं. इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में दो को एक देसी पिस्टल और गोली के साथ पकड़ा गया.
पुलिस ने देसी पिस्टल, देसी कट्टा और गोली बरामद किया है. साथ ही ऑटो को भी जब्त किया है. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये राजू के खिलाफ शराब, आर्म्स एक्ट समेत अन्य में तीन कांड पहले से दर्ज हैं. छापेमारी दल में दारोगा निधि कुमारी, सअनि देवेंद्र कुमार गौतम व संजय कुमार सिंह, सिपाही संतोष कुमार और निशांत कुमार भी शामिल था.
हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम
पटना सिटी. बेखौफ बदमाशों ने आलमगंज और दीदारगंज थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. आलमगंज लड्डू अखाड़ा मुहल्ला निवासी प्रभात रंजन ने पुलिस को बताया कि लूटपाट की घटना घर के समीप हुई है. वो गांव छपरा से भाड़ा से कार से घर लौट रहा था. घर से कुछ दूरी पर छह की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने घेर कर दो मोबाइल, 650 रुपये और अन्य सामान लूट लिया.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो बाइक से गांव लौट रहा था. एक बाइक पर हेलमेट लगाये बदमाशों ने घेरा और धमकाया कि बाइक ऐसे चलाया जाता है. फिर पिस्टल निकाल गले से सोने की चेन झपट ली. चेन की कीमत सवा लाख रुपये से अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है