सृजन घोटाले में धरपकड़ जारी है. सीबीआई ने सोमवार देर रात भागलपुर में एकबार फिर छापेमारी करके हड़कंप मचाया है. तीन महिला आरोपितों को सीबीआई ने भागलपुर से गिरफ्तार किया है. तीनों को साथ लेकर टीम पटना आ गई है.
बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले में सीबीआई फिर एक्शन मोड में है. भागलपुर में सीबीआई ने सोमवार को छापेमारी की और तीन महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वाली महिला मोहम्मद शकील अहमद की पत्नी जसीमा खातून, समर समरेंद्र की पत्नी राजरानी वर्मा, अभिषेक कुमार की पत्नी अर्पणा वर्मा हैं. तीनों महिलाओं के पास से घोटाले की अहम जानकारी सीबीआई को मिल सकती है. तीनों सृजन महिला विकास सहयोग समिति की कार्यकारिणी में थी.
सीबीआई ने जिन तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है वो केवल कार्यकारिणी में ही नहीं थी बल्कि सृजन महिला विकास सहयोग समिति की संचालिका मनोरमा देवी से भी उनके अच्छे संबंध बताये जाते हैं. तीनों महिलाएं सीबीआई से आंख मिचौली खेल रही थीं. अगस्त में ही सीबीआई ने दबिश डाली थी लेकिन तीनों भागने में कामयाब रहे थे. इस बार पूरी तैयारी के साथ आकर सीबीआई ने तीनों को गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई की टीम तीनों को लेकर काफी जगहों पर भी गई. घोटाले से जुड़े कई और तार बाहर आ सकते हैं. वहीं सीबीआई और ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के कारण शहर में भी हड़कंप मचा है.
हाल में ही सीबीआई कोर्ट ने अमित कुमार की पत्नी रजनी प्रिया, प्रणव कुमार की पत्नी सीमा देवी, मोहम्मद शकील अहमद की पत्नी जसीमा खातून, समर समरेंद्र की पत्नी राजरानी वर्मा, अभिषेक कुमार की पत्नी अर्पणा वर्मा, विपिन वर्मा की पत्नी रूबी कुमारी, पुर्णेदू कुमार व सतीश कुमार के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट समन के बाद भी सृजन घोटाले के आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान