घटना दुखद, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी संवाददाता,पटना पीएमसीएच में दुष्कर्म पीडित बच्ची की मौत की घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गहरी चिंता जतायी. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. वे पटना से बाहर थे और सोमवार देर शाम लौटे हैं. जैसे ही इस गंभीर मामले की जानकारी मिली, मैंने तत्काल अपने अधिकारियों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली. मंत्री ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच तीन डायरेक्टर इन चीफ डा आरएन चौधरी, डा बीके सिंह और प्रमोद कुमार के नेतृत्व में करायी जायेगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि एसकेएमसीएच और पीएमसीएच दोनों संस्थानों से पूरी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट मंगायी गयी है. किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पीड़ित बच्ची ने पहले एसकेएमसीएच और फिर पीएमसीएच में इलाज कराया. फिर भी अगर कोई विषय सामने आया है, तो वे उसे गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और इस मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकार की प्राथमिकता है कि पीड़िता को न्याय मिले और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
संबंधित खबर
और खबरें