पंचायत की तीन योजनाओं में बेगूसराय, सीवान व पूर्वी चंपारण का बेहतर प्रदर्शन

पंचायत की तीन योजनाओं में बेगूसराय, सीवान व पूर्वी चंपारण का बेहतर प्रदर्शन

By Mithilesh kumar | April 16, 2025 7:36 PM
an image

संवाददाता,पटना

अब तक कुल 6,01,997 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगायी जा चुकी

सीवान में 86,279 आवेदन दिये

ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्र पर आवेदन प्राप्ति के मामले में सीवान जिले में 86,279, मधुबनी जिले में 67,673, बेगूसराय जिले में 45,455, सुपौल जिले में 44,455 और समस्तीपुर जिले में 38,081 आवेदन प्राप्त किये गये. पंचायत ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से अब तक राज्य की ग्राम कचहरियों में 24,489 वाद दर्ज किये गये हैं. इनमें 12,907 दीवानी तथा 11,582 फौजदारी मामले हैं. दर्ज किये गए वादों के समय पर निष्पादन के लिए ग्राम पंचायतों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को अनिवार्य रूप से ग्राम कचहरी का आयोजन किया जा रहा है. पंचायत ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से ग्राम कचहरी में वाद दर्ज करने में शीर्ष पांच जिलों में पूर्वी चम्पारण में 1545, मुजफ्फरपुर में 1408, औरंगाबाद में 1349, सीतामढ़ी में 1286 और पटना जिले 1253 वाद शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version