राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में सम्मानित हुए तीन डीएम सहित अन्य पदाधिकारी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शनिवार को पटना के अधिवेशन भवन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 1:00 AM
an image

विधानसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी बढ़ाने का व्यापक प्रचार-प्रसार करें : मुख्य सचिव

रोहतास,वैशाली व बांका के डीएम सहित अन्य हुए पुरस्कृत

बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस कोटि के पुरस्कार में वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को बूथ स्तरीय योजनाओं के तहत मतदाता सहभागिता बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया गया, तो बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार को निर्वाचन प्रबंधन में वित्तीय अनुशासन के पालन को लेकर पुरस्कृत किया गया. इसी प्रकार से राज्य परिवहन आयुक्त व लोकसभा आम चुनाव 2024 में रोहतास के तत्कालीन जिलाधिकारी नवीन कुमार को मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. सभी को 20-20 हजार का चेक दिया गया. इसके अलावा पांच इआरओ को 10-10 हजार और 10 एइआर को 7500 और 40 बीएलओ को पांच-पांच हजार की पुरस्कार राशि दी गयी. अधिवेशन भवन में राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में बेस्ट इआरओ का अवार्ड शिवहर विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीओ अविनाश कुणाल, बलरामपुर विधानसभा के लिए एसडीओ, बारसोई दीक्षित स्वेतम, बेनीपुर विस के लिए एसडीओ शंभूनाथ झा, पीरपैंती विस के लिए डीसीएलआर मो सरफराज नवाज को, बक्सर विस के लिए एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा का नाम शामिल है. बेस्ट एइआरओ में ठाकुरगंज विस के लिए बीडीओ अहमर अब्दाली, बलरामपुर विस के लिए बारोसई के बीडीओ हरिओम शरण, नाथनगर विस के लिए सबौर बीडीओ प्रभातरंजन, अमरपुर विस के लिए शंभूगंज के बीडीओ नीतीश कुमार, पीरपैंती के बीडीओ अभिमन्यु कुमार, विक्रम के बीडीओ पंकज कुमार, पीपरा विस के लिए चकिया की बीडीओ रोशनी कुमारी, सुल्तानगंज विस के लिए सुल्तानगंज के बीडीओ संजीव कुमार, बिहारीगंज विस के लिए बिहारीगंज के बीडीओ भरत कुमार सिंह और जगदीशपुर विस के लिए जगदीशपुर के बीडीओ सुदर्शन कुमार का नाम शामिल है. इसी प्रकार बेस्ट बीएलओ का पुरस्कार राज्य के विभिन्न 40 बीथों के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version