फतुहा . नदी थाना क्षेत्र के जेठुली घाट पर रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से नौ वर्षीय सुधा कुमारी की मौत हो गयी. कच्ची दरगाह के आलमपुर गांव निवासी मनोज राय की पुत्री सुधा अपनी ममेरी बहनों के साथ नदी थाना क्षेत्र के जेठुली घाट पर स्नान करने आयी थी. इस दौरान तीन बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद एक महिला ने अपनी साड़ी फेंककर दो किशोरियों को बचा लिया. जबकि सुधा डूब गयी. दोनों किशोरियों की स्थिति फिलहाल सामान्य बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मृतिका सुधा के मामा उमेश कुमार ने बताया कि सुधा के ममेरे भाई की बारात शनिवार शाम को कोलकाता के लिए रवाना हो चुकी थी और रविवार दोपहर को विवाह संपन्न होना था. सुधा अपनी ममेरी बहनों के साथ अपने नाना बहादुर राय के घर जेठुली गांव मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने आयी थी. इस अप्रत्याशित दुर्घटना से शादी का खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया. और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के पिता मनोज राय भी उसी बारात में शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की दो टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची के शव को घंटों खोजबीन के बाद पानी से बाहर निकाला. शव को देखते ही परिजनों के क्रंदन से गंगा घाट पर कोहराम मच गया. नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने परिजनों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें