फतुहा /दनियावांफतुहा – दनियावां एनएच 30ए पर जफराबाद कोलहर गांव के सामने शुक्रवार की सुबह कोयला लदा ट्रक और एक ट्रैक्टर में आमने सामने की टक्कर में दोनों चालक और खलासी घायल हो गये. ट्रक और ट्रैक्टर दोनों के परखचे उड़ गये. ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंटकर सड़क किनारे गड्ढे में फेंका गया जबकि ट्रक का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची फतुहा और दनियावां पुलिस ने घायलों को फतुहा अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक मोहम्मद आश्विन को पटना पीएमसीएच खलासी के साथ भेज दिया गया. वहीं ट्रैक्टर चालक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक खड़े रहने के कारण शुक्रवार की सुबह से शाम तक रुक रुक कर जाम लगता रहा. शाम को स्थानीय प्रशासन द्वारा किरान बुलाकर ट्रक को सड़क से हटाया गया तो स्थिति सामान्य हुई.
संबंधित खबर
और खबरें