पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने दीदारगंज चेकपोस्ट स्थित एक बंद मकान से लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. पुलिस ने बताया कि चितकोहरा निवासी रामवृक्ष प्रसाद ने भाई सुनील प्रसाद के बंद मकान से चोरी होने की सूचना दी है. इसमें कहा है कि बीमार भाई सुनील पिछले तीन से दिल्ली में है,जहां उसका उपचार चल रहा है. इसी दौरान बरसात में घर में पानी चूने की सूचना पर जब यहां पर पहुंचा तब देखा कि प्रथम तल्ला का दरवाजा अंदर से बंद है. पूरा समान बिखरा हुआ है. छानबीन करने पर पता चला कि घर में चोरी हुई है. चोरों ने सोने-चांदी के गहने और घर में रखे करीब 50 हजार रुपये की चोरी की है. तीन लाख रुपये अधिक की संपति चोरी होने का अनुमान है. परिजनों के आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें