Patna News: पटना में बनेंगे तीन शानदार 5 स्टार होटल, 1000 करोड़ का निवेश देगा पर्यटन को नई उड़ान

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की गई है. करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से तीन नए 5-स्टार होटल बनाए जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी, बल्कि राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

By Abhinandan Pandey | April 12, 2025 8:04 AM
an image

Patna News: बिहार ने साल 2024 में पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है. राज्य में इस साल अब तक 6.60 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं, जिनमें 6.50 करोड़ भारतीय और 7.30 लाख विदेशी पर्यटक शामिल हैं. पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2024-25 में 1328 करोड़ रुपए की लागत से नए पर्यटन परियोजनाओं को मंजूरी दी है.

PPP मॉडल के तहत बनेंगे तीनों होटल

पटना में 1000 करोड़ के निवेश से तीन 5-स्टार होटल बनाने की योजना है. ये होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस परिसर में PPP मॉडल के तहत बनाए जाएंगे. वहीं, सीतामढ़ी, रोहतास और बक्सर में बजट होटलों के लिए 84.27 करोड़ तथा मुंगेर के असरगंज में तीर्थयात्री शेड और कैफेटेरिया निर्माण हेतु 14.88 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं.

राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा मां जानकी का मंदिर

राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को भी प्राथमिकता दे रही है. पुनौरा धाम में राम मंदिर की तर्ज पर मां जानकी जन्मभूमि मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए 120 करोड़ की लागत से 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है. रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट, सूफी सर्किट और इको सर्किट को भी विकसित किया जा रहा है.

अनुमंडल स्तर पर बन रहा 2 स्टार होटल

पर्यटन नीति में बदलाव करते हुए जिला मुख्यालयों में 3 स्टार और अनुमंडल स्तर पर 2 स्टार होटल निर्माण को बढ़ावा देने के लिए निवेश सीमा को क्रमशः 7.5 करोड़ और 5 करोड़ रखा गया है. इसके अलावा, स्थानीय युवाओं और दिव्यांगजनों को रोजगार देने वाली परियोजनाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा.

Also Read: बिहार के इन 3 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज आंधी मचाएगी तबाही! IMD ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version