PPP मॉडल के तहत बनेंगे तीनों होटल
पटना में 1000 करोड़ के निवेश से तीन 5-स्टार होटल बनाने की योजना है. ये होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस परिसर में PPP मॉडल के तहत बनाए जाएंगे. वहीं, सीतामढ़ी, रोहतास और बक्सर में बजट होटलों के लिए 84.27 करोड़ तथा मुंगेर के असरगंज में तीर्थयात्री शेड और कैफेटेरिया निर्माण हेतु 14.88 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं.
राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा मां जानकी का मंदिर
राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को भी प्राथमिकता दे रही है. पुनौरा धाम में राम मंदिर की तर्ज पर मां जानकी जन्मभूमि मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए 120 करोड़ की लागत से 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है. रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट, सूफी सर्किट और इको सर्किट को भी विकसित किया जा रहा है.
अनुमंडल स्तर पर बन रहा 2 स्टार होटल
पर्यटन नीति में बदलाव करते हुए जिला मुख्यालयों में 3 स्टार और अनुमंडल स्तर पर 2 स्टार होटल निर्माण को बढ़ावा देने के लिए निवेश सीमा को क्रमशः 7.5 करोड़ और 5 करोड़ रखा गया है. इसके अलावा, स्थानीय युवाओं और दिव्यांगजनों को रोजगार देने वाली परियोजनाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा.
Also Read: बिहार के इन 3 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज आंधी मचाएगी तबाही! IMD ने जारी किया अलर्ट