एक तरफ मातम दूसरी तरफ निकाह! तीन जनाजा उठने के बाद भी नहीं रुकी शादी, 5 लोगों ने पूरी की रस्म

Patna News: बिहार के मोकामा के दरियापुर गांव में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं. जब गंगा नदी में नहाने गए दूल्हे के भाई सहित तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई. सोमवार को हुए इस हादसे ने गांव को गमगीन कर दिया.

By Abhinandan Pandey | April 9, 2025 9:43 AM
an image

Patna News: पटना जिले के मोकामा प्रखंड के दरियापुर गांव में सोमवार का दिन कभी न भूलने वाला साबित हुआ. जहां एक ओर घर शादी की खुशियों से जगमगाने वाला था, वहीं दूसरी ओर तीन युवाओं की गंगा में डूबकर मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया. 19 वर्षीय दूल्हे के ममरे भाई इब्राहिम, 20 वर्षीय दोस्त मेराज और 18 वर्षीय आमिर की मौत ने शादी की सारी तैयारियों को मातम में बदल दिया.

ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे

दरअसल, शादी के दिन ही तीनों युवक गंगा में स्नान के लिए निकले थे. गहरे पानी में चले जाने के कारण वे डूब गए. ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, पर प्रशासन की कोई तत्परता नहीं दिखी. परिजनों के अनुसार, स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीम दो घंटे देरी से पहुंची, जबकि ग्रामीणों ने ही शवों को बाहर निकाला.

दोस्त की शादी में दिल्ली से आया था मेराज

मेराज दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और अपने दोस्त रज्जी की शादी के लिए खासतौर पर आया था. इब्राहिम 10वीं का छात्र था और अपने दिव्यांग पिता का सहारा था. आमिर भी 9वीं का छात्र था, जो पढ़ाई के साथ-साथ परिवार में हाथ बंटाता था.

परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ दूल्हे ने की शादी

इस हादसे के बाद बारात रद्द कर दी गई. मंगलवार को तीनों युवकों का जनाजा एक साथ उठाया गया और गांव में गम का माहौल छा गया. बुधवार को, भारी मन से दूल्हा मोहम्मद रज्जी ने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सादगीपूर्ण तरीके से निकाह की रस्म पूरी की. हालांकि, दुल्हन की विदाई कुछ महीनों के लिए टाल दी गई है.

पूरे गांव में पसरा मातम

परिजनों ने प्रशासन से गंगा किनारे सुरक्षा के कड़े इंतजाम और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. यह हादसा पूरे इलाके के लिए एक गहरा जख्म बन गया है, जिसने एक खुशी को हमेशा के लिए गम में बदल दिया.

Also Read: बिहार में एक और बड़ा एनकाउंटर, मारा गया लाखों का इनामी टेंटुआ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version