Home बिहार पटना रेल यात्रियों से चोरी करने वाले मामा-भांजा गिरोह के तीन धराये

रेल यात्रियों से चोरी करने वाले मामा-भांजा गिरोह के तीन धराये

0
रेल यात्रियों से चोरी करने वाले मामा-भांजा गिरोह के तीन धराये

संवाददाता, पटना

पटना जंक्शन प्लेटफाॅर्म संख्या-2 पर विशेष चेकिंग के तहत सोमवार को रेल पुलिस ने 30 वर्ष पुराने नामजद चोर को गिरफ्तार किया है, जिसमें मामा-भांजा गिरोह के तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी. मंगलवार को रेल पुलिस अधीक्षक एसएस ठाकुर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सोमवार को प्लेटफॉर्म संख्या-2 के पास कंधे पर पिठ्ठू बैग लेकर पांच लोग जा रहे थे. रेलवे पुलिस बल को देखकर वे लोग इधर-उधर भागने लगे. जीआरपी पुलिस ने जब उन्हें रुकने के लिए कहा, तो वे लोग और तेजी से भागने लगे. इसके बाद पटना जंक्शन पर मौजूद रेल पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया गया और दो व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये. पकड़ाये तीनों व्यक्तियों में से एक वैशाली जिले के छोटी मरैया का रहने वाला आनंद कुमार (46 वर्षीय) व दूसरा चिंटू कुमार (25 वर्षीय) है. इन दोनों के अलावा एक गुलजारबाग का रहने वाला प्रमोद कुमार (30 वर्षीय) है. पूछताछ करने पर प्रमोद कुमार ने जानकारी दी है कि भागने वाले दो व्यक्तियों में एक उसका मामा संतोष सोनी है, जो गौरीचक का रहने वाला है, वहीं दूसरा कल्लू चूरामन है, जो आलमगंज का रहने वाला है. वे सभी पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, दानापुर,आरा, बक्सर व अन्य महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर घूम-घूम कर यात्रियों का पैसा, मोबाइल व जेवरात आदि की चोरी करते हैं. पूछताछ में इन्होंने बिहारशरीफ में 16 लाख की चोरी की बात भी कबूली है. आनंद कुमार को 1993 में पटना जंक्शन पर एक लूटकांड में पकड़ा गया था.

तलाशी में पायल, झुमके व अन्य आभूषण : तीनों के पास से मोबाइल, चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, सोने की कनबाली, कलाई घड़ी, बिछिया अंगूठी व नगद बरामद हुआ. कुल मिलाकर इनके पास से 3.5 लाख रुपये के सामान बरामद हुए. भागने वाले मामा संतोष सोनी ने चोरी के दम पर गौरीचक में आलीशान मकान बना लिया है व उसकी ज्वेलरी की दुकान भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version