Patna Airport: एअर इंडिया एक्सप्रेस की तीन नई फ्लाइटें आज भरेंगी उड़ान, ऐसे किया जाएगा स्वागत
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से एअर इंडिया एक्सप्रेस की तीन नई फ्लाइटें बुधवार 15 जनवरी से उड़ान भरेंगी. तीनों फ्लाइटों का स्वागत एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट के साथ किया जाएगा.
By Abhinandan Pandey | January 15, 2025 9:34 AM
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से एअर इंडिया एक्सप्रेस की तीन नई फ्लाइटें बुधवार 15 जनवरी से उड़ान भरेंगी. एक भुवनेश्वर के लिए, दूसरी बेंगलुरू और तीसरी हैदराबाद के लिए है. जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए भी एक-एक और फ्लाइट का स्लॉट ले लिया है. लेकिन, यह मार्च से शुरू होगा. 14 जनवरी तक पटना एयरपोर्ट पर एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस ही ऑपरेट कर रही थी. अब एयर इंडिया एक्सप्रेस भी शामिल हो गई है.
पटना एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट से होगा स्वागत
बता दें कि एअर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार पटना के एयर मार्केट में कदम रख रही है. इन उड़ानों के शुरू होने से पटना से विमानों की तादाद 37 जोड़ी हो जाएगी. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने नई फ्लाइट के ऑपरेशन की तैयारी पूरी कर ली है. तीनों फ्लाइट के आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट के साथ स्वागत किया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.