Patna Airport: एअर इंडिया एक्सप्रेस की तीन नई फ्लाइटें आज भरेंगी उड़ान, ऐसे किया जाएगा स्वागत

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से एअर इंडिया एक्सप्रेस की तीन नई फ्लाइटें बुधवार 15 जनवरी से उड़ान भरेंगी. तीनों फ्लाइटों का स्वागत एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट के साथ किया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | January 15, 2025 9:34 AM
an image

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से एअर इंडिया एक्सप्रेस की तीन नई फ्लाइटें बुधवार 15 जनवरी से उड़ान भरेंगी. एक भुवनेश्वर के लिए, दूसरी बेंगलुरू और तीसरी हैदराबाद के लिए है. जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए भी एक-एक और फ्लाइट का स्लॉट ले लिया है. लेकिन, यह मार्च से शुरू होगा. 14 जनवरी तक पटना एयरपोर्ट पर एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस ही ऑपरेट कर रही थी. अब एयर इंडिया एक्सप्रेस भी शामिल हो गई है.

पटना एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट से होगा स्वागत

बता दें कि एअर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार पटना के एयर मार्केट में कदम रख रही है. इन उड़ानों के शुरू होने से पटना से विमानों की तादाद 37 जोड़ी हो जाएगी. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने नई फ्लाइट के ऑपरेशन की तैयारी पूरी कर ली है. तीनों फ्लाइट के आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट के साथ स्वागत किया जाएगा.

ये तीन नई फ्लाइट भरेंगी उड़ान

भुवनेश्वर- पटना- भुवनेश्वर IX 2759/2760

  • भुवनेश्वर से जाएगी दोपहर 2.55 बजे
  • पटना आगमन 4.20 बजे शाम
  • पटना जाएगी शाम 5 बजे
  • भुवनेश्वर पहुंचेगी शाम 6.30 बजे

हैदराबाद-पटना- हैदराबाद IX 2894/2887

  • हैदराबाद जाएगी दिन में 11.05 बजे
  • पटना आगमन दोपहर 1.05 बजे
  • पटना जाएगी दोपहर 1.45 बजे
  • हैदराबाद पहुंचेगी दोपहर 3.55 बजे

बेंगलुरु- पटना- बेंगलुरु IX 2936/2937

  • बेंगलुरु जाएगी 6.30 बजे सुबह
  • पटना आगमन सुबह 9 बजे
  • पटना जाएगी सुबह 9.35 बजे
  • बेंगलुरु पहुंचेगी दोपहर 12.15

बेंगलुरु – पटना- बेंगलुरु IX 2671/2672 (ये मार्च से चलेगी)

  • बेंगलुरु से जाएगी दोपहर 11.40 बजे
  • पटना आगमन दोपहर 2.10 बजे
  • पटना से जाएगी दोपहर 2.45 बजे
  • बेंगलुरु पहुंचेगी 5.25 बजे

हैदराबाद-पटना- हैदराबाद- IX 2826/2827 (ये मार्च से चलेगी)

  • हैदराबाद से जाएगी रात 8.20 बजे
  • पटना पहुंचेगी रात 10.20 बजे
  • पटना से जाएगी रात 11 बजे
  • हैदराबाद पहुंचेगी रात 1.10 बजे

Also Read: पटना हाईकोर्ट आज सुनेगा जनसुराज की याचिका, पीके के अनशन पर ये है लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version