पटना. तेलंगाना के संगारेड्डी में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत एवं 16 श्रमिकों के घायल होने की खबर के बाद बुधवार की देर शाम श्रम संसाधन विभाग के तीन अधिकारियों को जांच करने के लिए भेजा गया है.टीम में चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल, चीफ इंस्पेक्टर ब्वायलर सत्यदीप और दिल्ली बिहार भवन में तैनात श्रम अधिकारी सौरभ हैं.ये सभी घायलों से मिलेंगे और सहायता पहुंचायेंगे. श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर टीम का गठन हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें