पटना. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुणे से दानापुर सहित 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है तथा एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार किया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. इन ट्रेनों का परिचालन होगा गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल 28 मई एवं 01 जून को पुणे से 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.10 बजे डीडीयू, 04.15 बजे बक्सर, 05.13 बजे आरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 01418 पुणे-दानापुर स्पेशल 30 मई एवं 03 जून को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर 09.00 बजे आरा, 09.50 बजे बक्सर, एवं 11.15 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 17.35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04074 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर हाजीपुर, बेगूसराय, कटिहार सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 07.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04073 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 13 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को जोगबनी से 09.30 बजे खुलकर सोमवार को 16.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04060 नयी दिल्ली-खोरधा रोड स्पेशल 14 जून तक प्रत्येक शनिवार को नयी दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर, सासाराम, गया होते हुए खोरधा रोड जंक्शन पहुंचेगी. इन ट्रेनों का किया गया विस्तार – बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते कटिहार से मुंबई सेंट्रल के लिए चलायी जा रही गाड़ी सं. 09189/ 09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल का परिचालन विस्तार किया गया है. – गाड़ी सं. 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 07 जून से 27 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी. – गाड़ी सं. 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल कटिहार से 10 जून से 30 सितम्बर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें