Patna News : कौशल्या एस्टेट की तीन दुकानें खाक, 30 लाख की क्षति
बंदर बागीचा स्थित कौशल्या एस्टेट के अंडरग्राउंड फ्लोर में स्थित तीन इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में आग लग गयी, जिसमें करीब 30 लाख से अधिक के कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य सामान जल गये.
By SANJAY KUMAR SING | May 31, 2025 1:43 AM
संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के बंदर बागीचा कौशल्या एस्टेट के अंडरग्राउंड फ्लोर में स्थित तीन इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में आग लग गयी, जिसमें करीब 30 लाख से अधिक के कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य सामान जल गये. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं और आग को एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया. इसमें किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. इस अगलगी में वन प्लस मोबाइल फोन के सर्विस सेंटर, डिजिटल गजट एक्सपर्ट व कंप्यूटर एंड मोबाइल वर्ल्ड दुकान में रखे अधिकांश सामान जल गये. साथ ही जो सामान बचे थे, वे पानी की बौछार के कारण खराब हो गये. यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 6.45 बजे हुई. घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन विभाग के जिला कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि कॉमर्शियल प्लेस में आग से बुझाने के उपकरण मौजूद नहीं थे. इस संबंध में नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि आग को बुझा लिया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंच गयी थी.
एसी का चैंबर फटा और लग गयी आग
बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण वन प्लस सर्विस सेंटर के पीछे लगे एसी का चैंबर फट गया. इसके कारण आग लग गयी. इसके बाद वहां काम करने वाले सभी कर्मी बाहर की ओर भागे. किसी ने आग बुझाने का प्रयास नहीं किया. इसके बाद आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी और इरफान अहमद के डिजिटल गजट एक्सपर्ट दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद आग ने दानिश अहमद के कंप्यूटर व मोबाइल फोन वर्ल्ड को चपेट में ले लिया. इरफान व दानिश भाई हैं और दोनों की दुकान एक-दूसरे से सटी हुई है. अगलगी की घटना के बाद वहां मौजूद तमाम दुकानदार व स्टाफ के साथ ही ग्राहक बाहर सड़क की ओर भाग गये. आग धीरे-धीरे बढ़ती गयी और दुकान में रखे लाखों रुपये के सामान जल कर खाक हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझा ली गयी. दुकानदार इरफान ने बताया कि वन प्लस मोबाइल फोन सर्विस सेंटर के एसी का चैंबर फट गया और उसके कारण आग लग गयी. लेकिन आग को किसी ने बुझाने का प्रयास नहीं किया और दुकान के सारे स्टाफ बाहर आ गये. जिसके कारण आग बढ़ गयी और उनकी दुकान के भी सारे सामान जल गये. एक अनुमान के तहत लाखों रुपये कीमत के सामान जले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.