पटना सिटी. खाजेकलां थाना पुलिस ने केबुल चोरी करते हुए अशोक राज पथ सेल्स टैक्स ऑफिस के पास से तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अररिया निवासी मो जावेद आलम, मो निसार, मो निजाम की गिरफ्तारी हुई है. इन लोगों के पास से कुदाल, गैईती सहित अन्य उपकरण को बरामद किया गया है.पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त सड़कों पर गड्ढा कर अंदर से फाइबर केबुल तार से तांबा निकाल कर बेचने वाले गिरोह से जुड़े हैं. गिरोह के लोग सड़कों पर गड्ढा करते हैं, तब स्थानीय लोग जब पूछते हैं कि वो कहते हैं कि स्मार्ट सिटी के लिए सरकारी कार्य हो रहा है. इससे पहले भी खाजेकलां थाना की पुलिस ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें