Patna News: रील बनाने का जानलेवा शौक, पटना में ट्रेन की चपेट में आए तीन युवक

Patna News: पटना जिले में सोमवार की शाम कथित तौर पर रील बनाने के चक्कर में तीन युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गए. तीनों एक ही गांव के बताए जा रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | January 21, 2025 8:02 AM
an image

Patna News: पटना जिले के बाढ़ रेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अथमलगोला दक्षिणीचक रेल गुमटी के पास सोमवार की शाम कथित तौर पर रील बनाने के चक्कर में तीन युवक मालगाड़ी से टकराकर जख्मी हो गए. सभी दक्षिणीचक गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. इसमें एक मंतोष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

रील बनाने में थे इतने मशगूल कि ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके

मिली जानकारी के अनुसार, अथमलगोला रेलवे स्टेशन के पास दक्षिणीचक गुमटी के सामने पटरी पर मंतोष कुमार और मोनू कुमार आदि रील बना रहे थे. मोबाइल हाथ में लेकर तीनों रील बनाने में इतने मशगूल थे कि मालगाड़ी के पहुंचने की आवाज नहीं सुन सके. इस दौरान उनकी नजर मोबाइल स्क्रिन पर थी. इसी बीच मालगाड़ी ने तीनों युवकों को धक्का मार दिया. जिसके बाद तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

Also Read: भोजपुरी लिटिल सिंगर ने सीएम नीतीश के सामने गाया जिया हो बिहार के लाला, देखें वीडियो

एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर

मोनू कुमार और उसके एक सहयोगी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ मंतोष कुमार को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. रेल सुरक्षा बल की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है. ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल देखने के दौरान तीनों युवक मालगाड़ी से टकरा गये. बाढ़ रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर जांच- पड़ताल की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version