नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

patna news: दानापुर. रूपसपुर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 6, 2025 12:18 AM
feature

दानापुर. रूपसपुर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 59 अभ्यर्थियों के विभिन्न सरकारी विभाग के फर्जी एडमिट कार्ड व ज्वाइनिंग लेटर, दो मोबाइल व चेक बुक समेत अन्य कागजात बरामद किया है. बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर पूर्वी गोला रोड के जानकी सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 507 में छापेमारी कर विश्वजीत कुमार सिंह धनसार धनबाद झारखंड को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक द्वारा अभ्यर्थियों को सचिवालय में फील्ड असिस्टेंट के जीडी पद के लिए फर्जी नियुक्ति के लिए एडमिट कार्ड भेज रहा है. इसके साथ ही 59 अभ्यार्थियों को एग्जाम भी दिलवाया गया है. सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस टीम ने जानकी सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट 507 में छापेमारी की. पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम विश्वजीत कुमार सिंह बताया. जब पुलिस ने उसके कमरों की तलाशी ली तो बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन पशुपालन विभाग का लोगो लगा लिफाफा मिला. जिसमें विभिन्न पदों के लिए 59 अभ्यार्थियों का ज्वाइनिंग लेटर और एडमिट कार्ड था. साथ ही सभी अभ्यर्थियों के मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन व बैंक पासबुक के साथ ही अन्य कागजात संलग्न थे. पुलिस ने एक हजार के स्टांप पेपर पर बना किरायनामा, एक एक्सिस बैंक का सेल्फ लिखा एक लाख अस्सी हजार का चेक, प्रियंका के नाम का डेढ़ लाख का चेक, दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड और अन्य कागजात बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार विश्वजीत ने एक दर्जन लोगों को फर्जी एडमिट कार्ड देकर इंटरव्यू के लिए भेजा था. अभ्यर्थियों को पता चला कि फर्जी एडमिट कार्ड है तो शिकायत की थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version