अब तक सात करोड़ आठ लाख वोटर फाॅर्म हुए जमा

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अब अंतिम पड़ाव पर पहुंचने की स्थिति में पहुंच गया है.

By RAKESH RANJAN | July 18, 2025 1:12 AM
an image

पटना. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अब अंतिम पड़ाव पर पहुंचने की स्थिति में पहुंच गया है. राज्य में कुल 78969844 मतदाताओं में गुरुवार तक सात करोड़ आठ लाख 18 हजार 162 वोटर फार्म जमा हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य भर में कुल आठ लाख 25 हजार 236 गणना फॉर्म जमा कराये गये हैं. राज्य भर में अब सिर्फ 45 लाख 82 हजार 247 (5.8 प्रतिशत) मतदाताओं द्वारा वोटर फार्म जमा कराया जाना शेष हैं. आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की शाम तक राज्य में कुल 89.7 प्रतिशत गणना फॉर्म जमा कराये जा चुके हैं जिसमें 84.9 प्रतिशत गणना फॉर्म को इसीआई नेट पर अपलोड किया जा चुका है. राज्य में पुनरीक्षण कार्य शुरू होने की तिथि 24 जून 2025 तक राज्य के वोटर लिस्ट में कुल 7,89,69,844 मतदाता शामिल थे. ड्राफ्ट सूची में उम्मीद है कि राज्य में 71 लाख 38 हजार 870 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किये जाये. इनमें 35,69,435 मतदाता अपने पते पर नहीं मिले जबकि 12,55,620 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है. राज्य में 17,37,336 मतदाताओं स्थायी रूप से निवास स्थान बदलकर दूसरे स्थानों पर चले गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version