पर्यटन स्थलों को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह विस्तार राजगीर से आज (25 जुलाई) और अहमदाबाद से 28 जुलाई से प्रभावी होगा. इस मार्ग विस्तार से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि राजगीर और नालंदा जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा.
राजगीर-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस
आज (25 जुलाई) से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को राजगीर से रात 21:00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन नालंदा (21:12), बिहार शरीफ (21:30), बख्तियारपुर (22:21), पटना साहिब (23:00) और पटना (23:35) रुकते हुए रात 23:45 बजे पटना से आगे बढ़ेगी. इन निर्धारित ठहरावों के साथ यह तीसरे दिन सुबह 03:50 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी.
अहमदाबाद-राजगीर अजीमाबाद एक्सप्रेस
वहीं, 28 जुलाई 2025 से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को अहमदाबाद से रात 21:50 बजे रवाना होगी. निर्धारित ठहरावों के साथ यह तीसरे दिन सुबह 04:20 बजे पटना पहुंच जाएगी. इसके बाद फिर पटना से 04:30 बजे रवाना होकर पटना साहिब (04:43), बख्तियारपुर (05:10), बिहार शरीफ (05:41) और नालंदा (06:02) रुकते हुए सुबह 07:25 बजे राजगीर पहुंच जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मोकामा-पटना मेमू ट्रेन का गुलजारबाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव
श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोकामा और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 63221/63222 मोकामा-पटना-मोकामा मेमू ट्रेन को 24 जुलाई से 10 अगस्त तक गुलजारबाग स्टेशन पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है. जिसके तहत मोकामा-पटना मेमू सुबह 07:05 बजे गुलजारबाग स्टेशन पहुंचेगी और 07:06 बजे वहां से आगे के लिए रवाना होगी. जबिक, पटना-मोकामा मेमू शाम 18:26 बजे गुलजारबाग पहुंचेगी और फिर 18:27 बजे प्रस्थान करेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में जमीन दाखिल-खारिज में लापरवाही: डीएम ने मुजफ्फरपुर के इन 3 अंचलों पर लगाया जुर्माना