आज जदयू की प्रदेशभर में पंचायतवार साइकिल रैली

जदयू के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By RAKESH RANJAN | July 8, 2025 1:23 AM
feature

संवाददाता,पटना

जदयू के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने 2025 में 225 और फिर से नीतीश के लक्ष्य को दोहराया. उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जन-जागरूकता फैलाने का काम करे. इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार (आठ जुलाई) को प्रदेशभर में पंचायतवार होने वाली साइकिल रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. बैठक में अभियान से जुड़े तकनीकी पहलुओं और प्रबंधन पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. सभी जिलों और बूथ स्तर के नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर अभियान को सफल बनाएं. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की. बैठक में विधायक, विधान पार्षद और वरिष्ठ नेता वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.

कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 26 जुलाई तक चल रहे अभियान में पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ भाग लें. हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर वोट की अहमियत है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी योग्य मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाये. इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी और परमहंस कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version